रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । की तहसील टांडा स्थित महादेवा घाट पर आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन किया गया।
इस दौरान लगभग 55 से 60 मूर्तियों को प्रशासन की देखरेख और सख़्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरयू नदी में विसर्जित किया जा रहा है खबर प्रकाशित करने तक 40 के आसपास दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा चुका है जहां जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
और विसर्जन प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु नदी तट पर दो बड़ी क्रेन की व्यवस्था की गई थी। जहां ट्रैक्टर से प्रतिमाओं क्रेन के माध्यम से ट्रैक्टर से उठाकर
नांव तक पहुंचाया जा रहा था और फिर नांवों के जरिए सरयू नदी के गहरे पानी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और श्रद्धामय रहा।
इस अवसर पर टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी और क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल मुस्तैद है और विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है।
प्रशासनिक व्यवस्था
विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, एडिशनल एसपी हरेंद्र कुमार पश्चिमी, उपजिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी, तहसीलदार टांडा निखलेश कुमार सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद है।
नगर क्षेत्र का विसर्जन कल
प्रशासन ने जानकारी दी है कि टांडा नगर क्षेत्र की प्रतिमाओं का विसर्जन कल 03 अक्टूबर 2025 को राजघाट सरयू नदी तट के निकट किया जाएगा।



