आलापुर तहसील में पराली जलाने की समस्या गंभीर, प्रशासन मूक दर्शक
आलापुर कॉरेस्पोंडेंस की रिपोर्ट
आलापुर तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की समस्या बढ़ी, प्रशासन की अनदेखी से शासन के आदेशों की अवेहलना
अम्बेडकरनगर! ज़िले के आलापुर तहसील क्षेत्र में पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है। प्रशासन की अनदेखी से शासन के आदेशों की अवेहलना की जा रही है। आलापुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगातार खेतों में जलाई जा रही हैं पराली।
हांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में तेजी से जलाएं जा रहे हैं पराली। प्रशासन पूरी तरह बना हुआ मूक दर्शक है। आलापुर के उच्च अधिकारी बातें सुनकर करते हैं नजर अंदाज। क्षेत्रिय लेखपाल की लापरवाही से पूरे क्षेत्र में बना चर्चा का विषय है।
अपनों पर रहम गैरों पर सितम का नजारा देखने को मिल रहा है उक्त क्षेत्र में। जहांगीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत हुसेनपुर रामनगर डीहवा, रतिगरपुर, सिंघलपटटी, पदुमपुर, मदैनिया कम्हारिया,
साबितपुर, देवरिया, राजेसुल्तानपुर चांडीपुर तेन्दुआई कला, अख्तरा नारायनपुर, जहांगीरगंज, नरियांव, मामपुर, गोपालपुर, चंदनपुर, गनपतपुर, माडरमऊ, शामदीपुर में तेजी से जलाया गया पराली।
सूचना मिलने के बाद भी राजस्व विभाग लगातार कार्यवाही करने हेतु करता है हिला हवाली। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि जनपद अंबेडकरनगर के डीएम
अविनाश सिंह साहब के साफ छवि को धूमिल करने में पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ है आलापुर तहसील उपजिला अधिकारी सहित आलाधिकारी।