रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! पुलिस ने जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में समस्त थाना।
क्षेत्रों में बाजारों और मुख्य चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है¹। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस में विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाना है।
पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए हैं। इस क्रम में जनपद के थाना क्षेत्र टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त किया,
साथ ही थाना इब्राहिमपुर एसएचओ व एनटीपीसी चौकी प्रभारी ने अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त कर आमजनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया। जहां हम आपको बतादे अम्बेडकरनगर पुलिस ने आमजन को आश्वस्त किया है कि वे उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।