रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अम्बेडकरनगर। पुन्थर रामपुर कला के लोगों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही बिजली की समस्या से अब निजात मिल गई है। गाँव में 250 KVA का नया ट्रांसफार्मर स्थापित होने के बाद ग्रामीणों और पॉवरलूम बुनकरों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।
अब तक पूरे गाँव की विद्युत आपूर्ति मात्र 400 KVA के एक ट्रांसफार्मर पर निर्भर थी। घरेलू उपभोक्ताओं और बुनकरों के अत्यधिक लोड से ट्रांसफार्मर अक्सर जल जाता था और केबल फटने, लाइन खराब होने जैसी समस्याएँ बनी रहती थीं। बार-बार की इस दिक़्क़त से परेशान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय अवर अभियंता ई. संजय यादव से शिकायत की थी।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अवर अभियंता ई. संजय यादव ने बिजनेस प्लान में 250 KVA का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा। स्वीकृति के बाद ठेकेदार सतेंद्र वर्मा द्वारा नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई।
आज ट्रांसफार्मर का औपचारिक निरीक्षण और चालूकरण उपखंड अधिकारी ई. वीरेंद्र कुमार शुक्ला, अधिशाषी अभियंता ई. मोहित कुमार व अवर अभियंता ई. संजय यादव की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पूरे गाँव में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।
ग्राम प्रधान ज़ुबैर अहमद समेत गाँव के प्रमुख नागरिक – मजीद सिद्दीकी, जुनैद वकील, अमित गुप्ता, गुड्डू मौर्या, अदनान सिद्दीकी, हाफिज सिराज, असरफ अंसारी, मोहम्मद आकिफ, अफ्फान सिद्दीकी, अंसार, अबरार, कौशल मौर्या, सालिक यादव आदि लोग मौजूद रहे और अधिकारियों का आभार जताया।
अधिशाषी अभियंता ई. मोहित कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि – समय पर विद्युत बिल जमा करें। वैध विद्युत संयोजन लेकर ही बिजली का उपभोग करें। अब उम्मीद है कि नए ट्रांसफार्मर की बदौलत गाँव में बिजली की आपूर्ति सुचारू व स्थायी रूप से जारी रहेगी।



