

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड टांडा के ब्लाक प्रमुख मीटिंग हॉल में अंस्वण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अंस्वण समिति के अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, सपा एमएलसी हीरालाल यादव की उपस्थिति में की गई। इस अवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के अधीक्षक डॉ. अजय कुमार, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, एनएम और आशा बहुएँ एवं ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।
जहां हम आपको बता दें बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का पंचायत राज प्रमुखों द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रमुख न केवल चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का
अवलोकन करेंगे बल्कि वहाँ उपस्थित मरीजों एवं स्थानीय नागरिकों और चिकित्सालय के डॉक्टरों फार्मासिस्ट एलटी एवं अंन्य कर्मचारियों से सीधा फीडबैक भी लेंगे। प्राप्त रिपोर्ट को कार्यकारिणी समिति में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में पाई जाने वाली कमियों को शीघ्र दूर किया जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चिकित्सालयों में ओपीडी और आईपीडी की वास्तविक स्थिति, चालू स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, टीकाकरण अभियान, तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का विस्तृत आकलन किया जाएगा।
टांडा सीएचसी की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि यहाँ 50 से अधिक एनएम एवं 40 बीएचओ सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इनके माध्यम से किए जा रहे टीकाकरण, आईपीडी की संख्या तथा स्वास्थ्य
कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का तुलनात्मक अध्ययन स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र टांडा की ओपीडी सहित उपलब्ध दवाओं सहित सभी आवश्यक सुविधाओ की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। यह मूल्यांकन अन्य विकास खंडों के आंकड़ों से तुलना कर यह सुनिश्चित करेगा कि टांडा सीएचसी किस स्तर पर अग्रणी है और
कहाँ सुधार की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, एमएलसी हीरालाल यादव, टांडा सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर अजय, डॉक्टर रंजीत कुमार, एनम और आशा बहुओं सहित समस्त ग्राम प्रधानगण की उपस्थिति में बैठक विकास खण्ड टाण्डा के ब्लाक प्रमुख मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुई।