टांडा बना भक्ति का तीर्थ, माँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर । जनपद की तहसील टांडा में स्थित सरयू नदी के राजघाट पर शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025 को माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बीती देर रात्रि में बड़े ही हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
शुक्रवार को लगभग 05 बजें टांडा चौक घंटाघर पर पहुंचने वाली पहली दुर्गा प्रतिमा की महाआरती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ महाआरती पंडित राकेश मिश्रा के नेतृत्व हुआ तदउपरांत दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन यात्रा के लिए रवाना किया गया।
विसर्जन में देरी का कारण जुमे की नमाज़ और बारिश श्री केन्द्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विशाल माझी ने बताया कि इस वर्ष विसर्जन कार्यक्रम में जुमे की नमाज़ और बारिश के कारण थोड़ी देरी हुई। उन्होंने कहा कि टांडा की गंगा-जमुनी तहज़ीब की
हमेशा से मिसाल पेश की जाती है, जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ सभी त्यौहार मनाए जाते हैं।पिछले वर्ष लगभग 155 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ था, जबकि इस बार पंडालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
नगर पालिका और प्रशासन की व्यापक तैयारी
विसर्जन घाट पर नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ और प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी के निर्देशन में बेहतरीन इंतज़ाम किए गए।
घाट पर दो बड़े क्रेन, साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टीम, मार्ग दुरुस्ती, प्रकाश व्यवस्था हेतु जनरेटर, पेयजल के लिए टैंकर, स्वास्थ्य सुविधा हेतु एम्बुलेंस और चिकित्सकों की टीम तैनात रही।
नगर पालिका कर अधीक्षक शमशाद ज़ुबैर के नेतृत्व जलकल जेई आशीष कुमार चौहान, निशांत पांडे, सफाई नायक मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहेल, महेंद्र कुमार, मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद रब्बनी, मोहम्मद हुसैन, शादाब आलम, सहित पूरी टीम लगी रही।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रशासन के हाथों में रही। उपजिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
इसके अलावा जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, एडिशनल एसपी हरेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर क्षेत्र में देर रात्रि तक भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जहां हम आपको बता दें बीते 03 अक्टूबर को जनपद के कई क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन था जिसमें सबसे खास और सबसे अधिक दुर्गा प्रतिभाओं का विसर्जन टांडा नगरक्षेत्र में था जहां 155 से मूर्तियों का विसर्जन होना था।
इसलिए नगर के चारों ओर कड़ी निगरानी और प्रशासनिक सतर्कता के बीच माँ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में देर रात्रि में सकुशल सम्पन्न हुआ और जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस लिया।



