रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा के मोहल्ला छज्जापुर-झारखंडी में स्थित विश्वकर्मा मंदिर से निकाली गई भगवान श्री विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा शोभायात्रा श्रद्धा व उत्साह के साथ निकल कर नगरक्षेत्र के पारंपरिक मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुई।
विश्वकर्मा मंदिर फाउंडेशन चैरिटेबुल सोसायटी के अध्यक्ष श्री रामप्यारे विश्वकर्मा के नेतृत्व में निकली यह शोभायात्रा शोभायात्रा पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नगरक्षेत्र में भ्रमण करने के बाद संपन्न हुई जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर गणमान्य अतिथियों व शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा वापस विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई जहां भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। बताते चलें विश्वकर्मा जयंती पर पारंपरिक रूप से औजार, मशीनरी और कार्यस्थलों का पूजन किया जाता है।
स्थानीय उद्योग-श्रमिक, बढ़ई, लोहार, इंजीनियर और तकनीशियन इस दिन अपने उपकरणों, मशीनों और कार्यस्थलों को सजाकर देवता से समृद्धि व सुरक्षा की कामना करते हैं। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं आयोजक समिति ने
श्रम की महत्ता और कौशल के सम्मान पर संदेश दिया तथा सभी को सुरक्षित व समृद्ध कार्यस्थल की शुभकामनाएँ दीं। टांडा में श्री विश्वकर्मा जयंती की 55वीं वर्षगांठ इस वर्ष परंपरा और श्रद्धा के साथ मनाई गई। शोभायात्रा में मुख्य रूप से शामिल रहे।
विश्वकर्मा मंदिर चैरिटेबुल सोसायटी अध्यक्ष रामप्यारे विश्वकर्मा, सोसायटी के पदाधिकारी डॉक्टर विद्याराम, प्रधानाध्यापक निरप्रसाद, ब्रिजमोहन, हजारीलाल, देव नारायण विश्वकर्मा, जय नारायण विश्वकर्मा, कामता प्रसाद विश्वकर्मा,
ओमकार विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, कौशल विश्वकर्मा, देवी प्रसाद विश्वकर्मा, राम तीरथ विश्वकर्मा, बड़ेबाबू राम विलास विश्वकर्मा, सपा नेता मुसहाब अज़ीम, नारद विश्वकर्मा, सोनी, ओमशंकर सोनी, सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए।
शोभायात्रा के दौरान टांडा नगर प्रशासन एवं पुलिस ने रोड मैनेजमेंट और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में यातायात और भीड़ प्रबंधन सुचारू रहा। शोभायात्रा के दौरान टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी,
छज्जापुर चौकी प्रभारी सचिन कुमार, सकरावल चौकी प्रभारी, थाना इब्राहिमपुर उप निरीक्षक सुमित कुमार, कांस्टेबल श्यामा गुप्ता, कांस्टेबल राहुल कुमार, सहित टांडा कोतवाली समस्त पुलिस कर्मियों सहित महिला उपनिरीक्षक शोभायात्रा में समापन तक उपस्थित रहें।



