टांडा कोतवाली पुलिस का अभिनंदन: खो गई बच्ची को माता-पिता से मिलाया!”
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा नगरक्षेत्र में एक 05 वर्षीय बालिका महक जो होली खेलने के दौरान राह भटक गई थी पुलिस की सेवा का एक और दिखा उदाहरण:
राह भटकी बच्ची को सुरक्षित किया गया परिजनों के हवाले!” जहां हम आपको बतादे राह भटकी बच्ची की जानकारी स्थानीय लोगों ने ज्यों ही पुलिस को दिया पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए जो बच्ची होली खेलने के दौरान
रास्ता भटक गई थी पुलिस ने उस बच्ची से उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की और महिला हेल्प डेस्क पर महिला कांस्टेबल रीनू के साथ बिठाया गया।
और पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया और उन्हें तत्काल रवाना किया गया। काफी खोजबीन के बाद, बच्ची महक की मौसी मधु पत्नी अर्जुन कुमार
निवासी हयातगंज हनुमानगढ़ी थाना कोतवाली टाण्डा अम्बेडकरनगर की सुपुर्दगी में सुपुर्द कर थाना हाज़ा से रवाना किया गया। इस पूरे अभियान में पुलिस टीम ने
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी, कांस्टेबल चमन सिंह और महिला कांस्टेबल रीनू शामिल रही। टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि
बच्ची के बारे जैसे ही जानकारी हुई तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम को रवाना किया गया और बच्ची के माता-पिता का पता लगा कर बच्ची को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया ।