

नगर पालिका की सफाई टीम” अग्निशमन टीम का बिल्डिंग से निकल रहे धुएं को खत्म करने का प्रयास जारी, करोड़ों रुपये का नुकसान”अग्निशमन कर्मियों की मेहनत, पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका”
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा क्षेत्र के मोहल्ला छज्जापुर में स्थित सिंह स्टेशनरी के तीन मंजिला बिल्डिंग में
नीचे बने बेसमेंट में आग लगने की घटना के 60 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी अग्निशमन के वाहन और कर्मीयों के साथ पुलिस प्रशासन के लोग घटना स्थल पर जुटे हुए हैं।
आग बुझाने के प्रयास
सिंह बिल्डिंग के बेसमेंट में 60 घंटों के बाद भी बड़े बड़े एग्जास्ट फैन और मोटे मोटे पाइप लगाकर धुएं को बाहर खींचने में अग्निशमन की टीमें लगी हुई हैं।
अब तक लगभग 400 से अधिक टैंकर पानी खर्च हो चुका है, जहा आज मंगलवार को घटना स्थल पर नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित से मिलकरदुःख का इज़हार करते हर सम्भव नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन की तरफ से सहयोग करने के लिये आश्वस्त किया। साथ घटना स्थल पर समाजवादी पार्टी के टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने भी पहुंच कर
पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता दिलाने का अश्वासन दिया। बहरहाल भीषण आग में अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कि गई है, स्थानीय लोगों व अग्निशमन कर्मियों के अनुसार नुकसान करोड़ों से अधिक का होने की चर्चाए की जा रही है।
बहरहाल आग से कोई जनहानि नही हुई है लेकिन अगल बगल के तीन से चार मकान आग की हीट से बुरी तरह से प्रभावित हुए है खास बात यह है अग्निशमन कर्मियों ने पूरे मोहल्ले को आग की चपेट से सुरक्षित बचा लिया है।
प्रशासन की कार्रवाई
जहां भीषण आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद टाण्डा की अध्यक्षा श्रीमती शबाना नाज़ के निर्देश पर नगर पालिका परिषद टाण्डा में स्थित सभी ट्यूबवेलो के कर्मचारियों को सक्रिय कर दिया गया था। की दमकलों में पानी भरने के लिए लगातार 60 घंटों से ट्यूबवेले संचालित हैं।
अग्निशमन की मेहनत
घटना स्थल पर दर्जनों से अधिक अग्निशमन के वाहन और अग्निशमन की टीमें लगी हुई हैं। जहां आज तीसरे दिन अग्निशमन के कर्मी इतने थक चुके हैं कि उनके पैर जमीन पर नहीं टिक पा रहे हैं, फिर भी वे लगातार घटना स्थल पर मौजूद हैं।
एनटीपीसी टाण्डा की भूमिका
वही एनटीपीसी टाण्डा के सीआईएसएफ अधिकारी और अग्निशमन वाहन और कर्मीयों ने सबसे अधिक मेहनत की है। उनकी जितनी भी सरहाना की जाए, कम होगी।
नुकसान का अनुमान
बहरहाल आग लगने से करोड़ों रुपये की कापी, किताब, स्कूल बैग, पेन और पेंसिल सब कुछ जलकर राख हो गये हैं। जहां स्थानीय लोगों में चर्चा के अनुसार करोड़ों रुपये का नुकसान आंका जा रहा है।
आग बुझाने में सहयोग
भयंकर और भीषण आग में नगर पालिका परिषद टाण्डा की हैडोलिक सीढ़ी वाहन और लाइट कर्मी के साथ मलबा हटाने के लिए ट्रैक्टर और छोटी जेसीबी मशीन के साथ
नगर पालिका के अधिकारी, व सफाई नायक, सफाई कर्मी का आग बुझाने में काफी सहयोग रहा हैं।पुलिस प्रशासन की भूमिका
जहां हम आपको बता दें घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, टाण्डा कोतवाली की भारी संख्या पुलिस टीम भी मौके पर लगी हुई है।
वही अग्निशमन के अधिकारी एवं अग्निशमन कर्मियों का लगातार प्रयास जारी है की पूरी तरह से धुआं निकलना बंद हो जाए जिसके लिए वे लगातार
बचाव कार्य में जुटे है। बहरहाल आखिर इतनी भयंकर आग लगने का क्या रहस्य और इसमें कितना माल था जिसके नुकसान की कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है।
घटना स्थल पर चेयरमैन शबाना के साथ नगर पालिका के अधिकारी और सभासदों के साथ नगरक्षेत्र के लोग पहुंचे थे जहां सपा विधायक राममूर्ति वर्मा के साथ
जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ, ठेकेदार जफर, सहित सपा कार्यकर्ताओ ने पीड़ित से मिलकर दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त किया।