रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर। प्रारंभिक आहर्त PET परीक्षा-2025 को लेकर जनपद अम्बेडकरनगर में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखा। शनिवार 06 सितंबर को आयोजित परीक्षा को लेकर
जिलेभर में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से जिला मुख्यालय पर 06 परीक्षा केंद्र तथा टांडा क्षेत्र में 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि अन्य तहसीलों में 08 केंद्र स्थापित किए गए।
टांडा में प्रमुख परीक्षा केंद्र
टांडा में फर्स्ट और सेकेंड पाली की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न हुईं। यहां बनाए गए परीक्षा केंद्रों में शामिल रहे – कौमी इंटर कॉलेज डीएवी एकेडमी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज,
होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल आसोपुर, आदर्श जनता इंटर कॉलेज, अकबरपुर-टांडा मार्ग, निकट इनामीपुर मे स्थित जीजीआईसी (कन्या इंटर कॉलेज)
परीक्षा पूर्व निरीक्षण
जिलाधिकार अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने परीक्षा के एक दिन पूर्व ही सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पेयजल की व्यवस्था, बैठने की सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
परीक्षा दिवस की व्यवस्था
परीक्षा के दिन भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला मुख्यालय सहित टांडा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने नकलविहीन परीक्षा कराने के सख्त निर्देश दिए।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। हालांकि, परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों/तिमारदारों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी।
कई लोग टांडा रोडवेज परिसर, राजा मोहम्मद रज़ा के मैदान, मदरसा कंजुलउलूम के सामने स्थित नीम के पेड़ के नीचे हयातगंज महिला अस्पताल, या इधर उधर खुले स्थानों पर बैठकर इंतजार करते देखे गए।
प्रशासन की सख्ती और सफलता
प्रशासनिक सतर्कता और पुलिस की पैनी निगरानी के चलते परीक्षा शांति व सकुशल सम्पन्न हुई। अभिभावकों ने व्यवस्था से संतोष जताया लेकिन बाहरी इंतजाम को लेकर सुधार की मांग की।



