रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर में महाकुम्भ-2025 के अवसर पर महाकुंभ से लौटकर अयोध्या जा रहे दर्शानार्थियों के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने
विषेश सुविधाएं उपलब्ध कराई दोनों अधिकारियों ने दोस्तपुर (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे), खंडौरा आजमगढ़ बॉर्डर, यादव नगर चौराहा सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर यातायात और शांति व्यवस्था का जायजा भी लिया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं को मिठाई, फल, खाना पानी आदि देकर उनके गंतव्य हेतु रवाना करने के कार्यों के संबंध में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों और
पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित बनाए रखे जिससे आम जनता व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो
इसका विशेष ध्यान रखा जाए। संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अपने कार्य के प्रति सतर्क एवं जिम्मेदार रहें।