

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित 40 संकेतकों (इंडिकेटर्स) में से6 संकेतकों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखंडों में “संपूर्णता अभियान” 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाया गया था।
इस अभियान में जनपद अंबेडकरनगर के विकासखंडों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। टांडा विकासखंड ने 4 संकेतकों को, जबकि भीटी और भियांव विकासखंडों ने 1-1 संकेतक को संतृप्त कर लक्ष्य प्राप्त किया।
6 अगस्त को होगा सम्मान समारोह
इन उपलब्धियों में योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स और संबंधित अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” का आयोजन 6 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे लोहिया भवन सभागार, जनपद मुख्यालय में किया जाएगा।
समारोह के दौरान पंचायती राज, जल निगम, उद्यान, खादी एवं ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, एनआरएलएम समेत विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी प्रदर्शित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि जनपद की सामूहिक प्रतिबद्धता और बेहतर कार्यप्रणाली का परिणाम है।