रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। आदित्य बिड़ला समूह की इकाई अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री टांडा कॉलोनी परिसर एवं आसपास का माहौल शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही भक्तिमय हो गया है।
कॉलोनी के क्रीड़ा मैदान के पास आकर्षक थीम पर सजे माँ दुर्गा के भव्य पंडाल ने दर्शनार्थियों का मन मोह लिया है।
सुबह-शाम आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम
यहाँ प्रतिदिन प्रातः 07:30 बजे माँ दुर्गा की पूजन-अर्चना और आरती से वातावरण गूंज उठता है। वहीं संध्या 08:00 बजे भव्य आरती के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होती है, जिसमें भजन-कीर्तन, गरबा और डांडिया का शानदार आयोजन किया जाता है।
अपर जिलाधिकारी ने की आरती, जगमगाए दीप महापंचमी के शुभ अवसर पर अपर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर डॉ. सदानंद गुप्ता ने पंडाल पहुंचकर माँ दुर्गा की आरती
एवं पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान इकाई प्रमुख नागेश उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
💃 महिलाओं और बच्चियों का डांडिया-गरबा प्रदर्शन
कार्यक्रम में कॉलोनी की बच्चियों एवं महिलाओं ने रंगारंग गरबा और डांडिया प्रस्तुत किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया, जिससे उनका मनोबल और उत्साह बढ़ा।
सीएसआर कार्यों की हुई सराहना
अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री टांडा इकाई द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत जिले और आसपास के गांवों में किए गए विकास कार्यों,
सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान में निभाई जा रही अहम भूमिका की सराहना की। उन्होंने इकाई प्रमुख नागेश उपाध्याय एवं सीएसआर हेड करुणा करण तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अल्ट्राटेक परिवार को शुभकामनाएं
इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने अल्ट्राटेक परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी समाजहित में ऐसे प्रयास जारी रखने की अपेक्षा जताई।
अंत में इकाई प्रमुख नागेश उपाध्याय ने अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।



