अम्बेडकरनगर ! टाण्डा त्योहार पर विद्युत सप्लाई निर्बाध चलती रहे, इसी दृष्टिगत सकरावल पूरब नैपुरा में एबीसी केबिल टूट जाने की सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए
विद्युत विभाग के जेई अशोक कुमार जी एवं जेई श्री विकास नाविक जी के निर्देश पर विद्युत विभाग टीजीटू श्री विवेक यादव जी के अथक सहयोग से टूटी हुई एबीसी केबिल को सही किया गया।
इस दौरान लाइनमैन श्री शाहिद अहमद उर्फ पप्पू जी, लाइनमैन श्री सुभाष पाल, सत्यप्रकाश जी, सीताराम जी, श्री नीलेश वर्मा का कार्य बेहद सराहनीय रहा। तत्काल करवाए गए इस कार्य के लिए उच्चाधिकारियों का उपभोक्ताओं की तरफ से बहुत बहुत दिल से आभार।