Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

अम्बेडकर नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मौला-ए-कायनात हज़रत अली (अ.स.) का जन्मोत्सव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

टांडा सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में केक कटिंग, महफ़िल, नात-क़सीदों से गूंजा माहौल

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकर नगर। जनपद सहित टांडा तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण व शहरी इलाकों में इस्लाम धर्म के महान व्यक्तित्व, रसूले अकरम के

जानशीन, दामाद-ए-पैयम्बर मौला-ए-कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मनाया गया।

टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम दहियावर, अरसावां, खासपुर, नसीराबाद, पकरी सहित टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल (शिया टोला), मोहल्ला हयातगंज में

अंजुमन सिपाह-ए-हुसैनी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा केक काटकर, पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मुबारकबाद देकर जन्मोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर मोहल्ले को आकर्षक ढंग से सजाया गया। नज़र-ए-मौला के तहत विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को मोहल्ला हयातगंज के सदस्यों द्वारा किया गया था  कल्लू, शिबू, मोसैय्यब अली, रज़ा, गुड्डू, नजफ़, मो अली, काशिफ, गाजी, अरमान, मिन्हाल, फरमान, अब्बास, मोहम्मद, टाइगर, साजिद हुसैन, अलमदार हुसैन, मुन्ना टेलर्स, रज्जब अली सहित समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।

वहीं टांडा नगर के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थित सैय्यद वजीहुल हसन एडवोकेट / सैय्यद रईसुल हसन ‘गुड्डू’ के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौला-ए-कायनात हज़रत अली (अ.स.) के जन्मोत्सव पर भव्य महफ़िल-ए-मिलाद का आयोजन किया गया।

महफ़िल में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा एवं अंजुमन सिपाह-ए-हुसैनी हयातगंज के सदस्यों द्वारा नात व क़सीदे पढ़े गए। साथ ही नगर के विभिन्न मोहल्लों से आए शायरों व शोराओं ने भी शिरकत की।

विशेष रूप से प्रसिद्ध शायर असलम टांडवी ने मौला-ए-कायनात हज़रत अली (अ.स.) की शान में नात और क़सीदे पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ की गई।

One thought on “अम्बेडकर नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मौला-ए-कायनात हज़रत अली (अ.स.) का जन्मोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!