रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
लखनऊ/अयोध्या ! 05 सितम्बर 2025। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अयोध्या में समीक्षा बैठक कर
साफ निर्देश दिए कि जिले की सभी मतदाता सूचियां त्रुटिरहित और शुद्ध बनाई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाताओं की सुविधा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ाई से काम करना होगा।
मतदाता सूची में सुधार के लिए विशेष निर्देश
मतदाता सूची के प्रत्येक भाग में समय से उचित संख्या में अनुभाग बनाए जाएं। धुंधली, अस्पष्ट और मानक से बाहर की फोटोग्राफ हटाकर नई फोटो अपलोड की जाए।
दोहरी प्रविष्टियों को हटाने और मकान संख्या सही दर्ज करने की कार्रवाई तेज़ की जाए। सभी BLO मतदाताओं से फॉर्म-8 भरवाकर सूची में त्रुटियों को सुधारें।
युवाओं और महिलाओं पर रहेगा फोकस रिणवा ने कहा कि मतदाता सूची में 18–19 आयु वर्ग के युवाओं की संख्या कुल मतदाताओं का 4 से 4.5% होनी चाहिए, जबकि अयोध्या में यह केवल 1% है।
👉 इसके लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से सहयोग लेकर युवाओं को मतदाता पंजीकरण से जोड़ा जाएगा। साथ ही, जिले के लिंगानुपात के अनुरूप महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष पहल
फॉर्म-8 के माध्यम से PwD वोटर्स (दिव्यांग मतदाताओं का डेटाबेस में चिन्हीकरण होगा। चिन्हित होने पर वे “सक्षम मोबाइल ऐप”
के जरिए चुनाव के दौरान व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं मांग सकेंगे। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का शतप्रतिशत सत्यापन किया जाएगा, ताकि 2027 के चुनाव में घर बैठे मतदान की सटीक योजना बनाई जा सके।
मतदेय स्थलों पर सुविधाओं की गारंटी
भारत निर्वाचन आयोग ने मानक बदला है – अब एक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे (पहले 1500 थे।
👉 इससे भीड़ और लंबी कतारें कम होंगी।
👉 मतदाताओं को तेज़ और सहज मतदान अनुभव मिलेगा। सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जिनमें शामिल हैं –
शुद्ध पेयजल
महिला एवं पुरुषों के लिए अलग शौचालय, पर्याप्त बिजली और फर्नीचर, दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्थायी रैम्प रिणवा ने बताया कि अयोध्या में 99% मतदेय स्थल पहले से ही इन सुविधाओं से युक्त हैं, शेष स्थानों पर जल्द ही व्यवस्थाएं पूरी कराई जाएंगी।
प्रशासनिक सख्ती और प्रशिक्षण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि –
प्रत्येक ERO, AERO, BLO और सुपरवाइजर को सघन प्रशिक्षण दिया जाए। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के रिक्त पद एक सप्ताह में भरे जाएं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा
“त्रुटिरहित मतदाता सूची और मतदेय स्थल पर उपलब्ध सुविधाएं ही लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर मतदाता को सहज, सुरक्षित और सम्मानजनक मतदान का अनुभव हो।” संपर्क सूत्र: सी.एल. सिंह (सहायक निदेशक)



