रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद।अम्बेडकरनगर ! 08 जनवरी 2026 – 18 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले भव्य एवं ऐतिहासिक
“श्रवण धाम महोत्सव – 2026” की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं सकुशल आयोजन हेतु गठित 25 विभिन्न समितियों के नोडल एवं सह-नोडल अधिकारियों के साथ तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से श्रवण धाम को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह
महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
व्यवस्थाओं पर विशेष फोकसजिलाधिकारी द्वारा मंच व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, अलाव, यातायात एवं पार्किंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन,
सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रद्धालुओं के आवागमन व बैठने की व्यवस्था, अतिथियों के आवास व स्वागत, मीडिया समन्वय सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कानून-व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन पर सख्त निर्देशजिलाधिकारी ने सभी संबंधित
अधिकारियों को निर्देश दिए कि तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
महोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रभावी एवं ठोस कार्ययोजना लागू करने पर विशेष बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि श्रवण धाम महोत्सव जनपद की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्था एवं पर्यटन विकास को नई दिशा देगा,
अतः सभी अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ करें। बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारीबैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
श्रीमती ज्योत्सना बंधु, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रंजीत सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए श्री अनिल कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी अकबरपुर श्रीमती प्रतीक्षा सिंह,
जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सभी समितियों के नोडल एवं सह-नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।




Alright guys, gotta say I’ve had some luck on Bigwin7! It’s got a cool vibe and the games are pretty engaging. I even managed to snag a few big wins. Give it a shot and see if you can hit it big! Check them out at bigwin7.