

रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! 09 अगस्त 2025 — थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 7 वर्षीय मासूम से दुराचार करने वाला फरार आरोपी अटल बिहारी विश्वकर्मा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का सार
दिनांक 06 अगस्त 2025 को ग्राम चन्दैनी निवासी अटल बिहारी विश्वकर्मा (पुत्र परिक्रमा) ने अपनी बर्बर हरकत से 7 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। इस गंभीर घटना पर थाना कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 604/25 धारा 65(2) बीएनएस व 5m/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
गिरफ्तारी का घटनाक्रम
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अकबरपुर श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम सक्रिय हुई।
09 अगस्त की रात लगभग 3:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी शिवबाबा की ओर से शारदा नहर किनारे आ रहा है। अरीऔना पुलिया के पास पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी। घायल आरोपी को जिला अस्पताल भेजा गया।
बरामदगी
एक नाजायज़ तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस (315 बोर, आरोपी का आपराधिक इतिहास, मुकदमा अपराध संख्या 604/25, धारा 65(2) बीएनएस व 5m/6 पॉक्सो एक्ट, थाना कोतवाली अकबरपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय थाना कोतवाली अकबरपुर, उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, प्रभारी स्वाट टीम व टीम, उपनिरीक्षक इश्हाक अहमद, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सरोज आशुतोष तिवारी कांस्टेबल प्रेम नसीम आशुतोष तिवारी,पंकज