शिक्षक दिवस पर विवेकानन्द इंटर कॉलेज में आचार्य सम्मान समारोह
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर विवेकानन्द इंटर कॉलेज, विद्युत नगर मे आचार्य सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में रहे विशेष अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे – रितेश कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर, मुनिरंजन द्विवेदी चौकी इंचार्ज एनटीपीसी, विजय
(सह प्रबंधक) राजकमल खंड संचालक, राजकुमार भट्ट (समाजसेवी) राकेश (समाजसेवी) इसके साथ ही चौकी के अन्य सम्मानित पुलिसकर्मी भी समारोह में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने तिलक व बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
गुरुओं का हुआ सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य-आचार्या बहनों का स्वागत मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा उपहार प्रदान कर किया गया।
शिक्षक का महत्व बताया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। गुरु ही वह व्यक्तित्व है,
जो विद्यार्थियों को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता व गुरुजनों के प्रति सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया।
आभार व समापन
अंत में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव जी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का समापन किया



