रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिले के टांडा नगर में उस समय माहौल जोश और गर्व से भर उठा, जब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा (नगर पालिका परिषद) की छात्रा साक्षी ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक दिन के लिए थाना कोतवाली टांडा की प्रभारी बनकर सभी को चौंका दिया।
जब साक्षी ने खाकी की कुर्सी संभाली तो वहां मौजूद छात्राओं, शिक्षिकाओं और अधिकारियों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। इस मौके पर पुलिस विभाग ने बेटियों को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता का संदेश दिया।
मिशन शक्ति 5.0 का मकसद सिर्फ जागरूकता नहीं बल्कि “बेटियां किसी से कम नहीं” का मजबूत संदेश देना है। एक दिन की कोतवाल बनी साक्षी ने भी कहा “यह अनुभव मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। अब मैं और भी हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ समाज में अपना योगदान देना चाहती हूँ।”
इस दौरान थाना कोतवाली टाण्डा के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने छात्राओं को स्वरक्षा, कानूनी अधिकार और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। और छात्रा साक्षी के हौसलों का खूब प्रोत्साहन किया। बहरहाल इस अनोखी पहल से स्पष्ट हो गया कि –“बेटियों को जब जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे किसी भी बड़े पद को निभाने में सक्षम हैं।”

खास बातें:
छात्रा साक्षी बनीं 1 दिन की कोतवाली प्रभारी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा में हुआ आयोजन, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बेटियों को मिला सशक्तिकरण का संदेश,पुलिस अधिकारियों ने किया छात्राओं का उत्साहवर्धन
टांडा की बेटी साक्षी बनीं एक दिन की कोतवाली प्रभारी – मिशन शक्ति 5.0 में गूंजा बेटियों का परचम



