

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! उत्तर प्रदेश ! – शुक्रवार, दिनांक 08 अगस्त 2025 स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए अम्बेडकरनगर जनपद की ए श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा
शुक्रवार को 320 से अधिक सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट वितरित की गई। इस आयोजन में किटों का वितरण उपजिलाधिकारी व प्रभारी अधिशासी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ के कर-कमलों से किया गया।
क्या था किट में?
इस सुरक्षा किट में दस्ताने (Gloves), सुरक्षा जूते, हैट, बेल्ट और अन्य आवश्यक उपकरण शामिल थे, जिनका उद्देश्य सफाई कर्मियों की कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
सफाई कर्मियों का सम्मान और हौसला अफज़ाई
कार्यक्रम के दौरान न केवल किट वितरित की गई, बल्कि सफाई कर्मियों और सफाई नायकों का सम्मान भी किया गया। यह पहल केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि यह इस दिशा में एक मजबूत संदेश था कि समाज के सफाई कर्मियों की सुरक्षा और गरिमा सर्वोपरि है। अधिकारियों ने क्या कहा?
प्रभारी अधिशासी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने कहा: “नगर पालिका परिषद टांडा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही है। टांडा आज सफाई व्यवस्था में नंबर एक की ओर अग्रसर है। हम चाहते हैं कि सफाई कर्मचारी जब कार्य पर निकलें, तो वे पूरी सुरक्षा के साथ, सम्मान और आत्मविश्वास के साथ कार्य करें।”
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि: कूड़ा ढोते समय उसे वाहनों में ढककर ले जाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कूड़ा सड़क पर ना गिरे। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र किया जाए। सफाई कार्य के दौरान जनजागरूकता को भी बढ़ाया जाए।
मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन का स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में “स्वच्छ भारत मिशन” को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में टांडा नगर पालिका परिषद द्वारा यह पहल स्वच्छता और श्रमिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर सामने आई है।
नगर पालिका परिषद टांडा का यह कदम यह सिद्ध करता है कि स्वच्छ भारत सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी और संस्कार बन चुका है।
उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़, सभासद अषीश यादव, अशरफ लालबाल, सफाई नायक मोहम्मद अहमद, सफाई नायक मोहम्मद इदरीस, सफाई नायक मोहम्मद शकील, मोहम्मद हुसैन, आदि उपस्थित रहे।