Riport News10plus.com editor
अम्बेडकरनगर ! पुलिस द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम श्याम जी पुत्र वंशराज और रामजीत पुत्र वंशराज हैं, जो इस्माइलपुर बेल्दहा थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर के निवासी हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में उपनिरीक्षक राकेश खरवार और उनकी टीम द्वारा की गई। अपराधियों के खिलाफ माननीय न्यायालय अपर सिविल जज (सी0डि०) तृतीय/
ए0सी0जे0एम0 फैजाबाद द्वारा जारी एनबीड्ब्लू के वाद संख्या 381/17 धारा 147/148/452/324/323/506 भादवि थाना को० टाण्डा जनपद अ०नगर से सम्बन्धित वारण्टी जारी किया गया था।