नगर पालिका परिषद टाण्डा में दिखाई पड़ा महिला चेयरमैन का सशक्तिकरण रूप, अधिशाषी अधिकारी की की पहल,खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर ! टाण्डा नगर पालिका परिषद अध्यक्षा शबाना नाज़ ने गरीब और जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह, टीएस शमशाद ज़ुबैर, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव और अन्य अधिकारी मौजूद थे। कंबल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंद ई-बैट्री रिक्शा चालकों में भी 50 कम्बल वितरित करवाये जा चुके है।
लेकिन अभी लगभग 50 और जरूरतमंद ई रिक्शा चालकों में कम्बल वितरित करने के लिये ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष द्वारा मांग की गई है। जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ ने पुनः 50 कम्बल और वितरित करवाने का पालिका के अधिकारियों को आदेश दिया है।
इसके अलावा, नगर के 25वों वार्डों के प्रत्येक सभासदों को 30- 30 कम्बल अपने आपने वार्ड के जरूरतमंदों में वितरित करने के लिये नगर पालिका के अधिकारियों को आवंटन करने का आदेश दिया गया है।
हालांकि इसमें अभी कुछ ही वार्ड के सभासद ने अपने वार्ड में जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया है। बाकी सभासद अभी अपने वार्ड में वितरित करने के लिये नगर पालिका से अपने हैंड ओवर नही लिया है। लेकिन चेयरमैन शबाना नाज़ ने पालिका के जिम्मेदारान अधिकार को निर्देशित कर दिया है।
यहां से एक बार फिर से बतादे आज शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को नगर पालिका परिषद टाण्डा के प्रांगण में चौपाल लगाकर चेयरमैन शबाना नाज़ ने और अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह ने जरुरतमंदों में कम्बल का वितरण किया है।
नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बताया गया कुल 800 सौ० कम्बलो का वितरण किया जा चुका है और अभी जिन सभासदों ने अपने वार्ड में कम्बल का वितरण नही किया है जिसे वितरित किए जाने के लिये उन्हें दिया जाना बाकी है।
हालांकि कुछ सभासदों ने अपने अपने वार्ड में वितरित कर दिया है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहें चेयरमैन शबाना नाज़, अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, टीएस शमशाद ज़ुबैर अहमद,
इशांत पांडे, जलील अहमद, मोहम्मद हुसैन, जयेंद्र कुमार, सभासद घिसियावन मौर्या, मास्टर मोहम्मद तारिक, सभासद पति मोहम्मद शाहिद, दशरथ मांझी, सभासद अमिचंद, आदि सहित नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।