रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। दीपों का पर्व दीपावली पूरे जनपद में उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
इस पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी के टांडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राममूर्ति वर्मा ने जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं दीं।
सोमवार की सुबह से ही विधायक के पैतृक आवास पर शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा। सपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विधायक से भेंट की और दीपावली की बधाइयाँ दीं।
सभी ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ बांटीं और मिलनसार माहौल में खुशियों का यह त्योहार मनाया। इस अवसर पर विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा – “दीपावली का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। हमें इस त्योहार से यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि देश में सद्भाव, एकता और भाईचारा बना रहे। जब हम सब एक-दूसरे का सम्मान करेंगे और तरक्की के मार्ग पर साथ चलेंगे, तभी भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।”
उन्होंने सभी नागरिकों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना करते हुए कहा कि दीपों की यह रोशनी सबके जीवन में उजाला और नई उम्मीदें लेकर आए।
कार्यक्रम के दौरान टांडा विधायक के आवास पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर दीपोत्सव की खुशियाँ साझा कीं।



