रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टाण्डा विधानसभा विधायक राममूर्ति वर्मा ने हयातगंज निवासी अंजुम के निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। बतादे यह दौरा इस लिये किया गया।
कि पूर्व हयातगंज निवासी मुख्तार लुंगी वाले के निधन पर विधायक ने दर्जनों लोगों के साथ उनके निवास हयातगंज में पहुंचकर स्वर्गीय मुख्तार के भाई अंजुमन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया।
बतादे जिस समय मृत्यु की जानकारी उन्हें मिली थी वे लखनऊ थे और वहां लौटते ही आज गुरूवार 23 जनवरी को टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा अपने कार्यालय मीरानपुरा पहुंचे
और जहां से उनके साथ समाजवादी पार्टी के दर्जनों लोगों ने टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा के साथ मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया। और उनके साथ दुख को साझा करने के लिये शामिल हुए।
बतादे इस अवसर पर विधायक के साथ मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, नगर अध्यक्ष सैय्यद कसीम अशरफ, अशोक वर्मा, मुशीर आलम, शाहिद एडवोकेट छज्जापुर, ज़की अहमद अंसारी भूलेपुर, फूल चंद्र यादव एलआईसी एजेंट टांडा,
सहित अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसके बाद विधायक राममूर्ति वर्मा एक और परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये टाण्डा से मुंडेरा के लिये निकल गया जहां पहुंचकर उन्होंने मृतक के परिवार के साथ उनके दुख में शामिल हुये।




That s already given back to come into
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.