अम्बेडकरनगर ! 25 अगस्त 2025। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली टांडा पुलिस टीम ने लगातार
दो चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस ने पहले सूरज यादव उर्फ गोलू को हिरासत में लिया
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी बहोरापुर, थाना कोतवाली टांडा, उम्र 26 वर्ष को सहअभियुक्त विशाल वर्मा के मुर्गी फार्म,
ग्राम अकूतपुर से तड़के लगभग 4:18 बजे गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -271/25 व 265/25 धारा 331(4), 305 (क) 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित है।
सूरज यादव का आपराधिक इतिहास : मुकदमा अपराध संख्या 52/24 –धारा 323/504/506 भादवि व एससी/एसटी एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 139/23 – धारा 354, 354 (ख), 504, 506 भादवि, पाक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट,
मुकदमा अपराध संख्या 139/24 – धारा 323/504/506 भादवि, मुकदमा अपराध संख्या 348/24 – धारा 118(2)/3(5)/351(3)/352 बीएनएस, मुकदमा अपराध संख्या 271/25 – धारा 331(4)/305(क)/317(2),
बीएनएस मुकदमा अपराध संख्या 265/25 – धारा 331(4)/305(क)/317(2) बीएनएस
दूसरी गिरफ्तारी : विशाल वर्मा
जांच में सूरज यादव का सहअभियुक्त विशाल वर्मा भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने उसके ठिकाने मुर्गी फार्म, ग्राम
अकूतपुर से चोरी का सामान बरामद किया। विशाल की संलिप्तता भी उपरोक्त दोनों मुकदमों में पाई गई है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक अजीत चौधरी, उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला, हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र यादव,कांस्टेबल पिन्टु कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार मौर्य,कांस्टेबल भूपेन्द्र यादव शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने इस कार्रवाई को टीमवर्क का नतीजा बताते हुए पुलिसकर्मियों को सराहना दी है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



