टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से संचालित गांजा, स्मैक, जुआं जैसा कारोबार कदापि बर्दाश्त नही टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी!
रिपोर्ट एडिटर News10plus
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली टाण्डा प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस लगातार जुआं, गांजा, स्मैक, को लेकर छापेमारी कर रही चलाए जा रहे है।
इस अभियान के तहत आज शुक्रवार दिनांक 21 फरवरी 2025 को टांडा कोतवाली पुलिस ने जुआड़ियो के विरुद्ध एनसीआरबी के एकीकृत जाँच फार्म-4 के अनुसार, एक मुखवीर की सूचना पर ग्राम रसूल निकट रहमान की बगिया सकराव पूरब में स्थित
लीची कि बाग में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे थे जिसकी सूचना पर पुलिस ने विश्वास करते हुए मौके पर पहुंचकर छापे मारी किया जिसमें पुलिस को सफलता मिली पुलिस का दावा है कि 3 व्यक्तियों को जुआं स्थल से तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम और पते इस प्रकार हैं: शामिल हैं – मोहम्मद फारुक पुत्र स्व: मुस्ताक अहमद, उम्र करीब 25 वर्ष, निवासी एन्नापुर राजघाट बाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर – मोहम्मद आलम पुत्र ताज मोहम्मद, उम्र 27 वर्ष,
निवासी मीरानपुरा थाना-कोतवाली टाण्डा जनपद-अम्बेडकर नगर – दिलशाद अहमद पुत्र मोहम्मद ताहीर, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी मीरानपुरा थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर आपको बताते चले
इन व्यक्तियों के पास से 52 अददत ताश के पत्ते और तीनों युवकों के पास से टोटल 1700 रुपये पुलिस ने बरामद किए है। पकड़े गये व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध है। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
और आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया लगातार पुलिस अवैध रूप से संचालित जुआं गांजा स्मैक के खिलाफ छापे मारी कर रही है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र में किसी तरह का अवैध कारोबार का संचालन कदापि बर्दाश्त नहीं है। इस तरह का कृत्य करने वालो के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेंगी।