रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। जिस तरह से पूरे देश में दीपावली का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वैसे ही जनपद अम्बेडकरनगर के कोने-कोने में
दीपों की रौशनी और खुशियों की चमक नजर आ रही है। लोग एक-दूसरे से मिलकर मिठाइयाँ बांट रहे हैं और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
इसी अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद लालजी वर्मा ने जिला सपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने सभी को
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ दीं और मिठाइयाँ बांटकर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं। सांसद वर्मा ने कहा – “दीपावली का यह पर्व प्रकाश, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। मैं सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ।”
सपा सांसद ने इस अवसर पर पत्रकारों से भी मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दी और कहा कि मीडिया समाज का मार्गदर्शक है, जो सच्चाई और जनता की आवाज़ को उजागर करता है। हालांकि, उन्होंने इस खुशी के बीच दुख और संवेदना
की झलक भी साझा की। सांसद वर्मा ने कहा – “एनटीपीसी टांडा द्वारा दीपावली से ठीक पहले 72 परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं।
यह बेहद पीड़ादायक है कि जब पूरा देश दीपों की रोशनी में डूबा है, तब ये परिवार खुले आसमान के नीचे पन्नी तानकर जीवन बिता रहे हैं। मैं इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ा हूँ।”
सांसद ने प्रशासन से मांग की कि इन परिवारों को तत्काल राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी दीपावली के बाद भी उन्हें आगे के पर्वो को मनाने के लिए उम्मीद की लौ जल सके।
सपा सांसद लालजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं और पत्रकारों संग मनाई दीपावली मिठाइयाँ बांटकर दी शुभकामनाएँ, भाईचारे का संदेश दिया
एनटीपीसी टांडा की कार्रवाई से प्रभावित 72 परिवारों के लिए जताई गहरी संवेदना कहा – “त्योहार खुशियों का होता है, लेकिन किसी के घर उजड़ना मानवता के विरुद्ध है।”
वही दूसरी तरफ विकास खण्ड टाण्डा के सपा पार्टी के ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा ने जनपद वासियों एवं टांडा नगरवासियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोग को दीपावली के पावन पर्व बधाईयो के साथ अनन्त समृद्धि की शुभकामना देते हुए कहा ईश्वर आप सभी के जीवन में हमेशा
सुख शांति और समृद्धि बनाए रखें ईश्वर से हमारी यही कामना है। जहां आज सोमवार को उन्होंने नगर के छोटी बाजार में स्थित अपने गन हाउस शॉप पर लोगों से
मुलाकात किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी साथ ही एक दूसरे में मिठाईयां बांटकर दीपावली के महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए दीपावली की बधाईयां दी।



