🏠 बारिश से करंट का कहर: घर मौत का जाल बनने से साफ-साफ बचा महिला-बच्ची सहित तीन करंट की चपेट में – स्थानीय लोगों में आक्रोश!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर । टांडा तहसील मुख्यालय के निकट रौजा कब्रिस्तान मार्ग पर बड़ा हादसा होने से उस समय साफ साफ बच गया, जब हाजी मंसूर के घर के ऊपर से गुज़रा हुआ विद्युत विभाग का 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार जानलेवा साबित होते होते बच गया। बतादे शुक्रवार की दोपहर…
