टांडा में मरहूमा नजबुल बीबी की इसाले सवाब की मजलिस में उमड़ी ईमान अकीदत की भीड़
अम्बेडकरनगर ! टांडा के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थित राजा मोहम्मद रज़ा मस्जिद में एक अक्टूबर 2025 की रात्रि में मरहूमा नजबुल बीबी बिन्तें मरहूम सैय्यद खुसरो के इसाले सवाब की मजलिस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मस्जिद की फिज़ाओं में रूहानी माहौल छा गया और दूर-दराज़ से आए अज़ादारों ने मरहूमा की मग़फेरत…
