चोरों ने स्कूल व पान की दुकान को बनाया निशाना” स्कूल से पंखा”तो पान की दुकान से 35000 हजार रुपया लेकर हुये चंपत।
आलापुर से पंकज कुमार की रिपोर्ट अम्बेडकरनगर : जिले के तहसील आलापुर थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र अन्तर्गत जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय समडीह में एक ही रात में चोरों ने स्कूल के कमरे का रोशनदान तोड़कर कमरे मे लगे पंखे उठा ले गये । इस थाना क्षेत्र में लगातार दिन-प्रतिदिन चोरियां बढ़ रही चोर चोरी…
