
टांडा में 161वां उर्से सुबहानी सम्पन्न: विभिन्न प्रांतों से आए शायरों ने सजाई महफिल-ए-शायरी!
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर। टांडा नगर में आध्यात्मिकता और अदब का संगम उस समय देखने को मिला जब 161वां उर्से मुक़द्दसे सुबहानी बड़े ही अकीदतमंदों और शायरों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए मशहूर शायरों ने अपने-अपने अंदाज में कलाम पेश कर महफिल को रोशन किया।…