अंबेडकरनगर में रजब की पहली नौचंदी पर कर्बला शाहबाग़ में उमड़ी जायरीनों की भीड़!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर ! ज़िले की तहसील टाण्डा क्षेत्र के ग्राम आसोपुर कर्बला शाहबाग़ में रजब की पहली नौचंदी पर जायरीनों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मजलिस को सम्बोधित किया आली जनाब मौलाना सैय्यद गुलाम मुर्तजा़ ने कर्बला के युद्ध के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि कर्बला का युद्ध इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार…