639वें उर्स के चौथे दिन सज्जादानशीन सैय्यद हसीन अशरफ का निकला जुलूस और चादरपोशी” और रस्म ए-गागर अदा की
रिपोर्ट सैय्यद मोहम्मद राशिद – अम्बेडकरनगर ! विश्व विख्यात दरगाह किछौछा के 639वें उर्स के चौथे दिन सज्जादानशीन सैय्यद हसीन अशरफ ने खिरका मुबारक पहना और शानो-शौकत से निकला जुलूस सैय्यद मखदूम अशरफ जांहगीर सिमनानी की दरगाह के मुख्य द्वार पर पहुंचा। जहां मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया और सैय्यद मखदूम अशरफ…
