
मदरसा शम ए हक़ इस्लामिया में विदाई समारोह सम्पन्न, अब्दुल माबूद ने अपने वयक्तब को पेश किया!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकर नगर टाण्डा में मदरसा शम ए हक़ इस्लामिया रसूलपुर मुबारकपुर का विदाई समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस समारोह में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने विदाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हज़रत मंसूर मियां टाण्डा और विशिष्ठ अतिथि मोहम्मद जावेद सिद्दीकी एडवोकेट, अब्दुल माबूद एडवोकेट ने…