सोमवार 5 मई को 33के०वी० मेन लाइन की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी!
अम्बेडकरनगर ! मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड टाण्डा कल सोमवार दिनांक 05 05 2025 को 33 के0वी0 मेन लाइन मुबारकपुर पर इंटरपोलिंग व जर्जर पोल बदलने का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया है। इस कारण विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर, टाण्डा के अधीन आने वाले समस्त फीडरों एवं क्षेत्रों की लाइन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे…
