मदरसा कंज़ुल-उलूम में 76वे गणतंत्र दिवस 2025: पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! टाण्डा के मोहल्ला मीरानपुरा में स्थित प्रसिद्ध मदरसा कंज़ुल-उलूम में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मदरसा के प्रबंधक तुफैल अख्तर ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान “जन गण मन” गाया गया इसके बाद, मदरसा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक…