ओटीएस अभियान में बिजली विभाग का सख़्त एक्शन, घर छोड़ चुके बकायेदारों की तलाश तेज, डोर-टू-डोर पहुंची बिजली विभाग टीम!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद।अम्बेडकर नगर। विद्युत वितरण खण्ड टांडा अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देशन में एवं एसडीओ टांडा के निर्देश पर इसी क्रम में अवर अभियंता (जेई) के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने मीरानपुरा, सिकंद्राबाद, नेपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में डोर-टू-डोर संपर्क कर बिजली बकाया उपभोक्ताओं से ओटीएस योजना…
