
पांचवी मोहर्रम का जुलूस रईसुल हसन के अज़ाखाने से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में बरामद हुआ!
टांडा अम्बेडकरनगर ! में पांचवी मोहर्रम का जुलूस मीरानपुरा टांडा निवासी ताज़ियादार कमेटी के सचिव रईसुल हसन गुड्डू/एडवोकेट वजीहुल हसन शद्दू,के आज़ाखाने से बरामद हुआ।जुलूस में अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा रजिस्टर्ड, अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के संयुक्त अंजुमनों के नेतृत्व में रईसुल हसन के निवास स्थान से बरामद हुआ।जुलूस में अब्दुल्लापुर से आई अंजुमन ने नौहा…