टांडा नगर क्षेत्र के नेपुरा से सकरावल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग,को ईओ के निर्देश पर जलनिगम ने दुरुस्त करवाया!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! टांडा नगरक्षेत्र में नैपुरा और सकरावल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त था हर घर जल नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। जिसकी वजह से मार्ग मे काफी गढ्ढा और उबड़-खाबड़ हो गया था जिससे लोगों को आने जाने में दुश्वारियों का सामना…