विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई: टांडा में जर्जर तारों की कटाई और छंटाई का कार्य हुआ संपन्न
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर ! के टांडा में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सकरावल पूरब को जाने वाले मुख्य मार्ग के पास जर्जर तारों की कटाई और छंटाई का कार्य किया। इस कार्य से आम उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। क्या था मामला? सकरावल पूरब को जाने वाले मुख्य मार्ग…
