मुबारकपुर में चला नगर पालिका प्रशासन का बुलडोज़र : नाली पर बने अवैध चबूतरे ढहाए गए
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन ने टांडा नगर के जुड़वां कस्बा मुबारकपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वार्ड संख्या -5 मुबारकपुर उत्तरी में नाली के ऊपर बने सीढ़ी व चबूतरे को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अरविंद त्रिपाठी के निर्देश पर…
