🌙✨ अम्बेडकरनगर में 1500वें जश्ने-ए-विलादत-ए-मुहम्मदी ﷺ की धूम
जुलूस-ए-मोहम्मदी से गूंजा टांडा, पूरे जनपद में रौनक का माहौल रिपोर्ट: News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ के 1500वें जश्ने-ए-विलादत 12 रबीउल अव्वल केअवसर पर पूरा अम्बेडकरनगर जनपद जश्न की रौनक और खुशियों में सराबोर दिखाई दिया। नगर-नगर, गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला आज रोशनी से जगमगा उठा।टांडा में ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी बुनकर नगरी टांडा…
