“समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश@2047” अंबेडकरनगर में जागरूकता कार्यक्रम कल
रिपोर्ट News10plus एडिटर अंबेडकरनगर ! 08 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वर्ष 2047 तक समर्थ व विकसितराज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। इस महाअभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए “समृद्ध, समान और वैश्विक स्तर पर अग्रणी उत्तर प्रदेश” का विज़न तैयार किया जा…
