शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! टाण्डा विधानसभा विधायक राममूर्ति वर्मा ने हयातगंज निवासी अंजुम के निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। बतादे यह दौरा इस लिये किया गया। कि पूर्व हयातगंज निवासी मुख्तार लुंगी वाले के निधन पर विधायक ने दर्जनों लोगों के साथ उनके निवास हयातगंज में पहुंचकर स्वर्गीय मुख्तार के भाई…