

समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी और सपा उपाध्यक्ष व दूरसंचार मंडल सलाहकार मुशीर आलम अंसारी ने किया स्वागत!
रिपोर्ट एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी ने सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान का उनके पैतृक निवास पर पहुंच कर जोरदार स्वागत किया। सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान के सामाजिक कार्यों की सरहाना करते हुए मोहम्मद आमिर सिद्दीकी ने कहा कि वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अरब कंट्री में फंसे कामकाजी व्यक्तियों को भारत में सकुशल उनके पैतृक निवास स्थान पहुंचाने का कार्य निस्वार्थ कर रहे हैं।
सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान के सामाजिक कार्य – सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान ने अब तक अरब में कामकाज के लिए गए सैकड़ों व्यक्तियों कोभारत और अरब में एम्बेसी से
बातचीत करके वापस बुलवाया है। उन्होंने कई ऐसे भारतीय जिनकी अरब में मृत्यु हो चुकी है, उनके शव को भारत लाने का कार्य किया है। उनके इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।
स्वागत समारोह का आयोजन
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मशीर आलम अंसारी दूरसंचार विभाग अयोध्या मंडल सलाहकार समिति की ओर से पुष्प माला पहनाकर जोरदार
स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद आमिर सिद्दीकी ने कहा कि सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।