

रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा जनपद में आयोजित हो रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल औरनिर्विघ्न सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बी0एन0 इंटर कॉलेज अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने डियूटी हेतु लगे पुलिस बल को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सकुशल और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पुलिस विभाग तैयार है।