रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना बसखारी सहित थाना अलीगंज का पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एडिशनल एसपी विशाल पाण्डेय पश्चिमी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में सभी अभिलेखों, मालखाने, बैरिक,
महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य जानकारियां लीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के थानों का निरीक्षण किया जा रहा है और होली के त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है [1]।

उन्होंने कहा कि होलिकादहन और होली के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया है और पुलिस टीम को एलर्ट किया गया है। साथ ही, उन्होंने कहा वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और होलिका दहन के सभी प्वाइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को चिंहित किया गया है और उनको लगातार पाबंद भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले या शांति सौहार्द बिगाड़ने वाले या सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, इसे शांतिपूर्ण ढंग से और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा निरीक्षण के दौरान सब कुछ संतोष जनक पाया गया है।
फिर भी इसको और बेहतर करने के लिये पुलिस को दिशानिर्देश दिए गए हैं, इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एडिशनल एसपी विशाल पाण्डेय पश्चिमी, क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह सहित पुलिस दल मौजूद रहा।




Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.