रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम व स्वाट / सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -504/25धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को चोरी किये हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
नौशाद उर्फ छियत्तरी उर्फ शेरा पुत्र निजाम निवासी समर गार्डेन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ उम्र 45 वर्ष आकिल उर्फ राशिद पुत्र बुन्दू निवासी मोहल्ला श्याम नगर खजूर का पेड़ लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष हालपता जुग्गी मोहल्ला सुन्दर नगरी थाना भोपुरा, दिल्ली, आजाद उर्फ जुबेर पुत्र मुन्ना उर्फ खुर्शीद निवासी मोहल्ला उमर गार्डेन कालोनी श्याम नगर रोड
थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 34 वर्ष हालपता सीलमपुर थाना सीलमपुर, दिल्ली व 20 फुटा रोड थाना लोनी जनपद गाजियाबाद
रिजवान पुत्र शमशेर निवासी मुरारी नगर खुर्जा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर हालपता गुलामी का पुरवा थाना कोतवाली आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष
02 अदद टिकिया पीली धातु की, 08 जोड़ी पायल सफेद धातु की, 10 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 01 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल सफेद धातु. 01 अदद ब्रेसलेट सफेद धातु की,
02 जोड़ी पुरानी बिछिया, 02 अदद पुरानी बिछिया सफेद धातु की, 01 अदद अंगूठी पीली धातु की, 01 अदद बिस्किट सफेद धातु की, चोरी करने की सामाग्री: 01 अदद लोहे की रम्मा, 01 अदद छेनी, 01 अदद सलाई रिंच, 02 अदद पेचकस,
नौशाद उर्फ छियत्तरी उर्फ शेरा: 24 मामले, आकिल उर्फ राशिद: 13 मामले, आजाद उर्फ जुबेर: 7 मामले, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक प्रभाकान्त तिवारी, उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक इशहाक खान,उपनिरीक्षक विकास गौतम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।