रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद, एडिटर News10plus
अम्बेडकरनगर ! टांडा। टांडा नगरक्षेत्र के कस्बा पूरब स्थित शांति मैरेज हॉल में आज रविवार दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक विधायक राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
बैठक में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी, युवा वाहिनी सदस्य एवं सपा समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक का एजेंडा और प्रमुख चर्चा
बैठक की शुरुआत में पिछले महीने की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई। विधायक ने प्रत्येक बूथ और वार्ड स्तर पर पार्टी की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया। आगामी “पीडीए पंचायत” कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही स्थानीय जनसमस्याओं – सड़क, बिजली, पानी, और कृषि संबंधी मुद्दो को विस्तार से सुना गया।
कार्यकर्ताओं ने इन समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव दिए, जिन्हें विधायक ने गंभीरता से नोट कराया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया गया और उन्हें संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। युवा कार्यकर्ताओं को सपा की नीतियों और जनआंदोलनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
विधायक राममूर्ति वर्मा का संबोध – विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा -“समाजवादी पार्टी जनता की पार्टी है। हमें हर वार्ड और हर गाँव तक जनता की आवाज़ बनना होगा।
टीम भावना और जनसंवाद ही हमारी ताकत है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुनने, संवाद बढ़ाने और सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
आगे की कार्ययोजना
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले हफ्तों में जनसंपर्क अभियान, जनता संवाद शिविर और ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
सभी कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर जनता की समस्याओं को संकलित करेंगे और उन्हें विधायक एवं जिला नेतृत्व तक पहुँचाएंगे।
संकल्प : सपा सरकार लाने का प्रण – बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूत करने और प्रदेश में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि विधायक राममूर्ति वर्मा को दोबारा भारी बहुमत से विजयी बनाकर जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाया जाएगा।
संक्षिप्त निष्कर्ष :
यह मासिक बैठक संगठनात्मक एकता, जनता के मुद्दों और भविष्य की राजनीतिक रणनीति का मजबूत मंच साबित हुई।
टांडा के शांति मैरेज हॉल में आयोजित यह कार्यक्रम सपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और संगठनात्मक प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, पूर्व एमएलसी अतहर खां, सैय्यद अज्जे भाई दहियावर, सैय्यद अली अरसावां, इसरार अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मुशीर आलम अंसारी, मेराज बसखारी,
पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, फैज़ान खान, इमरान खां, जकी अनवर अंसारी, सहित भारी संख्यामें सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी,
पूर्व एमएलसी अतहर खां, सैय्यद अज्जे भाई दहियावर, सैय्यद अली अरसावां, इसरार अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मुशीर आलम अंसारी, मेराज बसखारी,
पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, फैज़ान खान, इमरान खां, जकी अनवर अंसारी, सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



